
नई दिल्ली 10 APR 2023 PIB
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज़) टीके लगाये जा चुके हैं पिछले चौबीस घंटों में 205 टीके लगाये गये |भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 35,199 है|सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है|स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है|पिछले चौबीस घंटों में 3,481 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गयी हैपिछले चौबीस घंटों में 5,880 नये मामले सामने आये|दैनिक सक्रिय मामलों की दर (6.91 प्रतिशत)| अब तक 92.28 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले चौबीस घंटों में 85,076 जांच की गईं|
प्रदेश के सभी अस्पताल में हुआ मॉक ड्रिल
भोपाल |लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला चिकित्सालय में कोविड-19 उपचार व्यवस्थाओं पर केन्द्रित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकरण के दृष्टिगत उपचार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के लिये 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल संचालित करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के सभी अस्पताल में मॉक ड्रिल में कोविड-19 उपचार की व्यवस्थाओं को जाँचा गया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला अस्पताल रायसेन में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति को आईसीयू में उपलब्ध करवाये जाने वाले उपचार की प्रक्रिया को दोहराया गया। अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वार्ड में ऑक्सीन सप्लाई और लेब का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मॉक ड्रिल में कोविड-19 उपचार की व्यवस्थाएँ बेहतर पाई गई।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है।

