
बंगलुरू, 10 अप्रैल गुजरात इंडिया( ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं )की एक सहकारी संस्थान अमूल के खिलाफ दक्षिण भारत के नंदिनी को समाप्त करने
का आरोप राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया ने लगाया हैदैनिक समाचार पत्र जनसत्ता प्रकाशित एक समाचार के अनुसार कर्नाटक में अमूल बनाम नंदिनी ग्रांड को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच एक कन्नड़ समर्थक संगठन के सदस्यों ने सोमवार को गुजरात स्थित डेयरी सहकारिता संस्था ‘अमूल’ के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने ‘कर्नाटक रक्षण वैदिके’ संगठन के सदस्यों को एहतियातन हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस व जनता दल (सेक्युलर) के बीच राज्य में अमूल के दूध और दही बेचने की अपनी योजना की घोषणा के बाद वाकयुद्ध जारी है। ‘गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन’ की घोषणा के अनुसार, उसकी बंगलुरू में अमूल का दूध और दही बेचने की योजना है। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के नेताओं ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के हितों को नुकसान होगा, जो नंदिनी ग्रांड का मालिक है। वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने रविवार को कहा, ‘यह गुजरात का बड़ौदा बैंक था जिसने हमारे विजया बैंक को अपने में मिला लिया। बंदरगाह और हवाईअड्डे गुजरात के अडानी को सौंप दिए गए। अब,गुजरात का अमूल हमारे केएमएफ (नंदिनी) को खत्म करने की योजना बना रहा है। मिस्टर नरेंद्र मोदी, क्या हम गुजरातियों के दुश्मन हैं?’ भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘केएमएफ देश की दूसरी सबसे बड़ी दुग्ध सहकारी संस्था है।
C

