
कलेक्टर ने जिले के कक्षा-10वीं में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
शहडोल 31 शहडोल 2023- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि जीवन में हमेशा बड़ा करने की सोची। सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़ संकल्प लेते हैं और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते है। जिले के विद्यार्थी निरंतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आयोजित विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थी।
कलेक्टर श्रीमती वैद्य ने कहा कि किसी भी सफलता की शुरुआत कोशिश करने से ही होती है। इसी बात पर एक बार चन्द्रगुप्त ने चाणक्य से पूछा “अगर किस्मत पहले लिखी जा चूकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा” इस पर चाणक्य ने जवाब दिया “क्या पता किस्मत में लिखा हो कोशिश करने से ही मिलेगा” इसीलिए हम भी कहते है सफल होना है तो कोशिश तो करनी ही पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को भी अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर होना चाहिए। तभी वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र पूरी साल मेहनत, लगन और ईमानदारी से पढ़ाई करते हैं। वो ही क्लास में टॉप करते हैं। सभी छात्रों को एक ध्येय बनाना चाहिए और उसे पाने के लिए बिना रुके तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक की उसे पा नहीं लें।
इस दौरान मध्यप्रदेश में कक्षा दसवीं के प्रावीण्य सूची में आशीष सोनी पिता सुनील कुमार सोनी प्रदेश में सातवां स्थान, आदित्य कुमार गुप्ता पिता अजय गुप्ता प्रदेश में आठवां स्थान, कुमारी रियंका सिंह बघेल पिता राजेश सिंह नौवें स्थान, कुमारी हंसिका गुप्ता पिता सुनील गुप्ता प्रदेश में दसवां स्थान एवं कुमारी पारुल सिंह पटेल पिता विनोद कुमार पटेल प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है, कलेक्टर ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा वह भविष्य में क्या बनेंगे के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फूलचंद मरपाची, सहायक जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा विभाग अरविंद पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

