
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि केरल के कोझिकोड जिले में दो मौतें निपाह वायरस के कारण हुईं।उन्होंने कहा कि स्थिति का जायजा लेने और निपाह वायरस संक्रमण के प्रबंधन में राज्य सरकार की सहायता के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है।
सोमवार को कोझिकोड से बुखार के कारण दो “अप्राकृतिक मौतों” की सूचना मिली। केरल स्वास्थ्य विभाग ने कल रात जारी एक बयान में कहा, मृतकों में से एक के रिश्तेदार भी आईसीयू में भर्ती हैं।मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।मंडाविया ने संवाददाताओं से कहा, यह पुष्टि हो गई है कि कोझिकोड में हुई दो मौतें निपाह वायरस के कारण हुईं।स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम राज्य में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार को संक्रमण के प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केरल के चार और लोगों के नमूने घातक वायरस के परीक्षण के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए हैं।
इससे पहले दिन में, केरल सरकार ने कोझिकोड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया और लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि उनकी सरकार दो मौतों को गंभीरता से ले रही है।हालांकि, उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जो लोग मृतक के निकट संपर्क में थे उनमें से अधिकांश का इलाज चल रहा है केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कोझिकोड में स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने कहा कि जिले में पूरी स्वास्थ्य मशीनरी अलर्ट पर है.कोझिकोड में भी 2018 और 2021 में निपाह वायरस से मौतें हुई थीं।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमण एक ज़ूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से लोगों में फैलती है। यह दूषित भोजन या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।यह संक्रमित लोगों में स्पर्शोन्मुख (सबक्लिनिकल) संक्रमण से लेकर तीव्र श्वसन बीमारी और घातक एन्सेफलाइटिस तक कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है।
नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण के स्तर को कम करने की कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी।.राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली पुलिस को शहर में यह प्रतिबंध लागू करने के सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।.
नयी दिल्ली,
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने डिंडोरी की कृषक श्रीमती लहरी बाई को आज श्रीअन्न प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वर्ष 2021-22 का ‘पादप जीनोम संरक्षक किसान सम्मान’ प्रदान किया। श्रीमती लहरी बाई को कृषक अधिकार वैश्विक संगोष्ठी के अलंकरण समारोह में सम्मान स्वरूप 1,50,000 रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के सी. सुब्रामण्यम ऑडिटोरियम में हुआ। इसमें केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे।डिंडोरी जिले की बजाग तहसील निवासी श्रीमती लहरी बाई ने बैगा समुदाय की सहायता से कोदो, कुटकी, सांवा, काग, सिकिया, मडुआ जैसे दुर्लभ श्रीअन्न प्रजातियों का सीड बैंक विकसित किया है। दिल्ली में 12 से 15 सितंबर, 2023 तक चलने वाली वैश्विक संगोष्ठी में श्रीमती लहरी बाई ने अपने सीड बैंक की प्रदर्शनी भी लगाई है।

