
भारत की वोट राजनीति में तमाम यात्राओं को सहने वाली विनेश फोगाट ने इतिहास रचने की दरवाजे खोल दिए हैं उन्होंने अपना पूरा समय जंतर-मंतर के स्थल पर बलात्कार पीड़ित खिलाड़ियों के न्याय दिलाने की प्रक्रिया में गुजार दिया. जंतर-मंतर को ही कुश्ती का अभ्यास स्थल के रूप में भी अपने साथियों बजरंग पूनिया,साक्षी मलिक के साथ मिलकर दिखाने का प्रयास किया.कीआप राजनीति कितना भी महिलाओं को प्रताड़ित करें इसके बावजूद भी महिलाएं अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी की परवाह नहीं करती हैं…जहां सत्य, न्याय और धर्म होता है वहां पर जीत सुनिश्चित होती है.. गीता की इस महावाक्य को मोदी के अमृत काल में अमृत पिलाती हुई विनेश फोगाट ने रजत पदक पर ओलंपिक में अपनी जगह तो बना ही ली है अब सुनहरे पदक के लिए वह दंगल में उतरेंगे..नाग पंचमी के उन्होंने कुश्ती को दुनिया में जीत को पक्की कर लिया है.बहुत-बहुत बधाई विनेश फोगाट को..इसके साथ ही परंपरागत तरीके से नीरज चोपड़ा ने सोने के पदक मेंअपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है.दोनों ही खिलाड़ियों को आज का दिन भारत के सुनहरे सपनों में पंख लगा दिए…
(साभार;दैनिक जनसत्ता )

