बीपीएल सूची से सोहागपुर के बैगा परिवार के सदस्य होंगे अपात्र…?

Share

शहडोल 9 अगस्त 2024- विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी जानकारी के आधार पर चकित करने वाली है किन्तु सच यही है कि आदिवासी परिवार के पीछे विशेष बैगा पिछड़ा जाति परिवार के  नाम गरीबी रेखा की सुचि से विपरीत हो सकता है…अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अरविंद शाह ने जानकारी दी है कि सोहागपुर के वार्ड नं. 7 निवासी बुधिया बैगा/कोलाई बैगा, पूतन बैगा/केर्रा बैगा, गुलजार अहमद अंसारी/अब्दुल रहमान, पुसउवा/बुधवा बैगा,सुखमंत बैगा/दुखुआ बैगा,पवन कोल,/पुसुआ बैगा, परसराम बैगा/बलखडिया बैगा के नाम बीपीएल सूची में दर्ज होने की षिकायत प्राप्त हुई जो कि अपात्र है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति 18 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः30 बजे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सोहागपुर में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत कर सकते है।

आभार सह उपहार कार्यक्रम 10 अगस्त को, आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

शहडोल 9 अगस्त 2024- रक्षाबंधन एवं सावन उत्सव पर केंद्रीत आभार सह उपहार कार्यक्रम 10 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। आभार सह उपहार कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्य, कला पथक दल द्वारा कार्यक्रम, स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, शौर्य प्रदर्षन, रक्षाबंधन कार्यक्रम, एक पेड़ मां के नाम अभियान केे तहत पौधरोपण जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles