
नयी दिल्ली: 10 अगस्त आजादी के अमृत कल में अच्छे दिन का वादा और उसके सपनों को देखते-देखते आंखें थक गईं लेकिन बोलने वाले इस पर फिर भी आसमान में उदय रखें.. अच्छे दिन तो आए नहीं, अब उनके लिए बहुत बुरे दिन आने चालू हो गए हैं जिनके अच्छे दिन का वादा करके भारत को सपने दिखाये थे उसी में एक है गौतम अडानी और सेबी का जो कनेक्शन आया है उसने पूरी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी हैसमाचार एजेंसी भाषा के अनुसारअमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को बाजार नियामक सेबी की प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ एक नया हमला किया।हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि सेबी की अध्यक्ष बुच और उनके पति के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।हिंडनबर्ग ने अदाणी पर अपनी पिछली रिपोर्ट के 18 महीने बाद एक ब्लॉगपोस्ट में आरोप लगाया, “सेबी ने अदाणी के मॉरीशस और ऑफशोर शेल संस्थाओं के कथित अघोषित जाल में आश्चर्यजनक रूप से रुचि नहीं दिखाई है।”शॉर्ट-सेलर ने “व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों” का हवाला देते हुए कहा, “सेबी की वर्तमान प्रमुख माधवी बुच और उनके पति के पास अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए दोनों अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी।”आज शाम जारी एक विस्तृत बयान में, बुच ने शनिवार को एक रिपोर्ट में हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया।बयान में कहा गया, “उन्होंने सेबी की विश्वसनीयता पर हमला करने और सेबी अध्यक्ष के चरित्र हनन का प्रयास करने का विकल्प चुना है।”
सेबी प्रमुख माधवी बुच पर लगाए गए आरोपों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने रविवार को कहा कि सरकार को अदाणी ग्रुप की विनायमक द्वारा की गयी जांच में हितों के सभी टकरावों को तत्काल दूर करना चाहिए।उसने इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की अपनी मांग भी दोहरायी। भाजपा ने हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बीच के खिलाफ जारी रिपोर्ट को खारिज कर दिया और इसे देश के प्रतिभूति बाजार नियामक को बदनाम करने का प्रयास करार दिया।केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भारत में वित्तीय अस्थिरता और अराजकता पैदा करने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप भी लगाया।
नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संपत्ति (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) विधेयक 2014 वापस ले लिया, जिसमें वक्फ संपत्तियों से अनाधिकृत कब्जाधारियों को बेदखल करने के लिए एक तंत्र प्रदान करने की मांग की गई थी।वक्फ संपत्ति (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली), विधेयक, 2014 को 18 फरवरी, 2014 को तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान द्वारा राज्यसभा में पेश किया गया था।इसे 5 मार्च, 2014 को कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति को भेजा गया था।
अहमदाबाद: पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद में विदेशी डाकघर अनुभाग से बच्चों के खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखे गए हाइब्रिड मारिजुआना से भरे पार्सल पैकेट जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खरीद डार्क वेब से हुई है और इसमें विदेशी लिंक भी हो सकते हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात 37 पैकेटों से जब्त किए गए 5.670 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड गांजे की अनुमानित कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध शाखा और सीमा शुल्क विभाग ने डिलीवरी के लिए भेजे जाने से पहले ही पैकेट जब्त कर लिए।
जैतपुर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अमृता गर्ग ने जानकारी दी है कि अनुभव क्षेत्र जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड्डी में कठना नदी के पुल में ज्यादा पानी होने के कारण कुछ लोग फस गए थे जिन्हे मैदानी अमले द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। साथ एसडीएम ने लोगों ने अपील की है कि अति वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुल पुलियों, रपटों में पानी का ज्यादा बहाव होने पर पार न करें तथा बाढ़ वाले इलाकों में ड्राइविंग न करें तथा गीले हों अथवा पानी में खड़े हों तो बिजली के उपकरणों को नही छूंए। बारिश में साफ़ पानी और शुद्ध भोज्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। युवा तथा अन्य सभी जल भराव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने, पिकनिक करने, नहाने, कपड़े धोने और मवेशी धोने आदि के कार्य न करें तथा इन स्थलों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें।

