
नयी दिल्ली: 13 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को फैसला किया कि वह अदाणी समूह से जुड़े ‘महाघोटाले’ की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन और जाति जनगणना कराने की मांग तथा संविधान के सम्मान को लेकर देशव्यापी जनांदोलन शुरू करेगी।पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता राहुल गांधी के साथ महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों की बैठक में यह फैसला किया गया।
नयी दिल्ली: 13 अगस्त (भाषा) उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मंगलवार को दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए नामित किया। राजनिवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।दिल्ली सरकार के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिए गए इस विकल्प से आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल सचिवालय के बीच टकराव की संभावना बन गई है।
नयी दिल्ली: 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक संगठन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों की कथित घटनाओं की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषी मिशन तैनात करने की अपील की है।मानवाधिकार परिषद संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के भीतर एक अंतर-सरकारी निकाय है जो विश्व भर में मानवाधिकारों के संवर्द्धन और संरक्षण को मजबूती प्रदान करने के लिये उत्तरदायी है।

