
छत्तीसगढ़ पत्रकार की हत्या: 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार फरार; एसआईटी गठितरायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सिलसिले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने की घोषणा की।उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि मुख्य आरोपी कांग्रेस का नेता है।पुलिस के अनुसार, स्वतंत्र पत्रकार चंद्राकर (33) 1 जनवरी को लापता हो गए थे और शुक्रवार को उनका शव बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में सिविल ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की झलकियाँ साझा कीं। श्री मोदी ने कहा”अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की कुछ झलकियाँ यहाँ दी गई हैं। मुझे इस शो से एक गहरा लगाव है, क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इसे बढ़ते देखा है। ऐसे शो प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाते हैं और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करते हैं। वे स्थानीय किसानों, बागवानी करने वालों और उत्साही लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।”
भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा, आतिशी का मुकाबला रमेश बिधूड़ी से नयी दिल्ली: चार जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और नयी दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया। पार्टी ने एक और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया है, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी ‘आप’ की उम्मीदवार हैं।(फोटो सभार:नाभाटा)नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी चाहिए।केजरीवाल की यह टिप्पणी ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दोनों विपक्षी दल पूर्व मुख्यमंत्री पर हमले तेज कर रहे हैं।
भोपाल ईडी ने भोपाल जेल के दिवंगत डीआइजी और उनके परिवार की संपत्ति कुर्क कीनयी दिल्ली: चार जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश की भोपाल जेल के एक दिवंगत डीआइजी के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति से जुड़े धन शोधन मामले के तहत करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उमेश कुमार गांधी, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के नाम पर एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।
मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति लेकर नहीं घूम सकती भाजपा: कांग्रेस नयी दिल्ली: चार जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलितों तथा आदिवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ दल “मुंह में संविधान और बगल में मनुस्मृति” लेकर नहीं घूम सकता।पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कांग्रेस के ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान का पैम्फलेट जारी करते हुए यह दावा भी किया कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया जाना “देश की 90 प्रतिशत आबादी के अधिकारों पर चोट है’’।
भोपाल-
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैभवशाली नेतृत्व में आज भारत में अपार संभावनाएं हैं। देश की क्षमता के सदुपयोग के लिये सही दिशा में प्रयास आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स पूरी निष्ठा के साथ देश के निर्माण में अपना योगदान दें। सभी अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि युवा शक्ति और वरिष्ठों के सतत मार्गदर्शन में भारत 2047 तक विश्वगुरु बनेगा।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल होटल जहांनुमा पैलेस भोपाल में आईसीएसआई (इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया) की एमपी स्टेट कॉन्फ्रेंस-2025 “संकल्प” में शामिल हुए। श्री शुक्ल ने कहा कि देश में तेज गति से विकास हो रहा है। औद्योगीकरण को गति मिली है। विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप, कंपनियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। आज देश में प्रदेश में सकारात्मक वातावरण है।

