
दिल्ली में रेखा गुप्ता ने कहा मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व
सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। दिल्ली में भाजपा से 4 महिलाने जीत हासिल की है। रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट पर जीत हासिल की। वजीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा ने AAP के नीरज गुप्ता को शिकस्त दी। नजफगढ़ सीट से नीलम पहलवान तो ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर शिखा रॉय ने आप नेता सौरभ भारद्वाज को हराया था।निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि भाजपा दिल्लीवासियों से किए गए सभी वादे पूरा करेगी।

