18 जुलाई: ब्रिटेन ने भारत के स्वतंत्रता विधेयक को मंजूरी/ भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है,निर्वाचन आयोग-राहुल

Share

18 जुलाई: ब्रिटेन के सम्राट ने भारत के स्वतंत्रता विधेयक को मंजूरी प्रदान की

नयी दिल्ली: 17 जुलाई (भाषा) भारतीय इतिहास के लिए 18 जुलाई की तारीख अहम है क्योंकि इसी दिन करीब 200 साल की गुलामी के बाद देश की आजादी के फरमान पर ब्रिटिश हुकूमत ने आखिरी मुहर लगायी और भारत स्वतंत्रता विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी।तीन जून 1947 को प्रस्तुत की गई माउंटबेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में चार जुलाई, 1947 को भारत स्वतंत्रता विधेयक पेश किया गया था।

राहुल  का भ्रष्टाचार के बारे में बातें, जैसे चोर चौकीदारी की बात करे : भाजपा

नयी दिल्ली: 17 जुलाई (भाषा) असम में कांग्रेस के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को जेल भेजने संबंधी राहुल गांधी के दावे की तीखी आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने. बृहस्पतिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के बारे में कांग्रेस नेता का बात करना ऐसा लग रहा है जैसे कि चोर चौकीदारी की बात करे।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने गांधी पर कांग्रेस की लगातार चुनावी हार के बहाने ढूंढने की कोशिश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी खुद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं।

चुनावों में धांधली की सुनियोजित चाल है पुनरीक्षण की कवायद: कांग्रेस

यी दिल्ली: 17 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में जारी मतदाता सूची की विशेष व्यापक पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया सुनियोजित चाल है, जिसका मकसद बड़े पैमाने पर लोगों को मताधिकार से वंचित करके चुनावों में धांधली करना है।पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में एक पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का हवाला देते हुए सवाल किया कि यह क्या ‘इलेक्शन कमीशन (निर्वाचन आयोग)’ है या फिर पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है।

हम भारत के साथ समझौते के बहुत करीब हैं: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: 16 जुलाई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वाशिंगटन भारत के साथ व्यापार समझौते करने के ‘‘बहुत करीब’’ है।ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में बहरीन के प्रधानमंत्री एवं युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत के साथ समझौते करने के बहुत करीब हैं…।’’पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का समर्थन करता है चीन : विदेश मंत्री वांगबीजिंग; चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार के साथ बैठक के दौरान इस्लामाबाद के आतंकवाद-रोधी प्रयासों के लिए बीजिंग का समर्थन व्यक्त किया। साथ ही पाकिस्तान में चीनी कर्मियों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।

 

 


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles