
रुपया 61 पैसे टूटकर अबतक के सबसे निचले स्तर 88.19 प्रति डॉलर पर
मुंबई: 29 अगस्त (भाषा)
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बढ़ते तनाव के बीच रुपया शुक्रवार को पहली बार 88 के स्तर को पार कर गया। यह 61 पैसे की भारी गिरावट के साथ 88.19 (अस्थायी) प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के भारी शुल्क लगाने, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और महीने के अंत में अमेरिकी डॉलर की मांग से रुपया लगातार दबाव में है। इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ मानवता की जीत में एक स्वर्णिम अध्याय : राष्ट्रपति मुर्मू
नयी दिल्ली: 29 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ मानवता की लड़ाई में एक ‘‘स्वर्णिम अध्याय’’ बताते हुए शुक्रवार को स्वदेशी आकाशतीर वायु रक्षा नियंत्रण एवं सूचना प्रणाली के निर्माण में सार्वजनिक उपक्रमों के योगदान पर प्रकाश डाला, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।मुर्मू ने यहां ‘स्कोप एमिनेंस अवॉर्ड्स’ समारोह को संबोधित करते हुए 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
कांग्रेस ने 75 साल की उम्र वाली टिप्पणी को लेकर भागवत पर कटाक्ष किया
नयी दिल्ली: 29 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत की 75 साल की उम्र से संबंधित ताजा टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने एक महीने में दो विपरीत बयान दिए हैं।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके दो बयानों से संबंधित खबर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक महीना, एक व्यक्ति, दो विपरीत बयान।’’

