प्रधानमंत्री ने पटेल की जयंती शुभकामनाएं दीं /आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए: खड़गे भारत फाइनल में, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया

Share

प्रधानमंत्री ने भारत की एकता के चार आधारभूत स्तंभों को रेखांकित किया, जिनमें से प्रथम सांस्कृतिक एकता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति ने हज़ारों वर्षों से राष्ट्र को राजनीतिक परिस्थितियों से स्वतंत्र, एक एकीकृत इकाई के रूप में जीवित रखा है। उन्होंने बारह ज्योतिर्लिंगों, सात पवित्र नगरों, चार धामों, पचास से ज़्यादा शक्तिपीठों और तीर्थयात्राओं की परंपरा को वह प्राण ऊर्जा बताया जो भारत को एक जागरूक और जीवंत राष्ट्र बनाती है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र तमिल संगमम और काशी तमिल संगमम जैसे आयोजनों के माध्यम से इस परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है।Imageप्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती एक ऐतिहासिक अवसर है। एकता नगर की सुबह को दिव्य और मनोहारी बताया और श्री मोदी ने सरदार पटेल के चरणों में सामूहिक उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी बन रहा है। उन्होंने राष्ट्रव्यापी एकता दौड़ और करोड़ों भारतीयों की उत्साहपूर्ण भागीदारी का उल्‍लेख करते हुए कहा कि नए भारत का संकल्प स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है। इससे पहले आयोजित किए गए कार्यक्रमों और पिछली शाम की उल्लेखनीय प्रस्तुति पर बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें अतीत की परंपराओं, वर्तमान के श्रम और पराक्रम एवं भविष्य की उपलब्धियों की झलक दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया है। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश के सभी 140 करोड़ नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।PIB Delhi

आरएसएस पर प्रतिबंध लगना चाहिए: खड़गे

नई दिल्ली: (31 अक्टूबर) कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने शुक्रवार को कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि देश में अधिकांश कानून और व्यवस्था की समस्याएं बीजेपी-आरएसएस के कारण उत्पन्न हो रही हैं।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के कर्मचारियों को संघ से जुड़ने की अनुमति देकर सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का अपमान किया है।खड़गे ने पीएम मोदी पर पलटवार किया, जिन्होंने पार्टी पर पटेल की जयंती के अवसर पर हमला किया और 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस की आलोचना करते हुए पटेल के बयान का हवाला दिया।आरएसएस पर फिर से प्रतिबंध लगाने के सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत राय है और मैं इसे खुले तौर पर कहूंगा, इसे किया जाना चाहिए” क्योंकि ज्यादातर समस्याएं और कानून व व्यवस्था की समस्याएं बीजेपी-आरएसएस के कारण उत्पन्न हो रही हैं।उन्होंने कहा कि जो बातें पटेल ने हमारे सामने रखीं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह को उन पर ध्यान देना चाहिए।

निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी समर्थक की हत्या मामले में बिहार के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली: 31 अक्टूबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने मोकामा में जन सुराज पार्टी के एक समर्थक की हत्या के मामले में शुक्रवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा में तनाव व्याप्त हो गया है।

रोड्रिग्स की यादगार पारी से भारत फाइनल में, सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया

नवी मुंबई: 30 अक्टूबर (भाषा) जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे बड़े मंच पर अपने जीवन की यादगार पारी खेली और उनकी नाबाद 127 रन की पारी की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को यहां महिला विश्व कप के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

 

 


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles