बिहार;20 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ जीत,व सबसे बुरी हार होगी : प्रधानमंत्री

Share

राजग रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा, ‘जंगल राज वालों’ की सबसे बुरी हार होगी : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: चार नवंबर (भाषा) Image result for राजग रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा, ‘जंगल राज वालों’ की सबसे बुरी हार होगी : प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पिछले 20 वर्षों के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ेगी, जबकि राज्य में ‘जंगल राज के समर्थक लोगों’ को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा।मोदी ने कहा कि वह बिहार में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और हर रैली लोगों की भागीदारी के लिहाज से पिछली रैली का रिकार्ड तोड़ रही है, जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।

12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का एसआईआर शुरू, तृणमूल ने ‘धोखाधड़ी’ बताया

नयी दिल्ली: चार नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया।तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पक्षपाती करार देते हुए एसआईआर को ‘‘धोखाधड़ी’’ बताया।

एसआईआर बेहद समझौतावादी संस्था की ओर से की जा रही ‘हेराफेरी’: डेरेक ओ’ब्रायन

नयी दिल्ली: चार नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद को मंगलवार को “एक बेहद समझौतावादी संस्था (निर्वाचन आयोग) की ओर से की जा रही हेराफेरी” करार दिया।इसके साथ ही ओ’ब्रायन ने दावा किया कि उनकी पार्टी 2026 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करेगी।

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति का गठन
शहडोल 04 नवम्बर 2025- किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार उर्वरक खपत की चुनौतियों का समाधान करने के लिये ग्राम स्तरीय, उप संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति का गठन कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में किया गया है। यह समिति किसी भी विशेष व्यक्त्ति या व्यक्ति समूह को उर्वरकों की अत्यधिक बिक्री उर्वरकों के किसी भी अवैध उपयोग के साथ-साथ नकली उर्वरकों के उत्पादन/वितरण पर नजर रखने, उसके कारणों का पता लगाकर और गैर कृषि उपयोग/सीमा पर तस्करी के लिये उर्वरकों के उपयोग की स्थिति से जिला एवं अनुविभाग अधिकारियों को सूचित करेगी।
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर एवं उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हैं। समिति में पुलिस अधीक्षक, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, परियोजना संचालक आत्मा, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, आंचलिक अनुसंधान केन्द्र, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक एम.पी. एग्रो, तथा उर्वरक कंपनी खाद संघ प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति जिले में उर्वरक के उपयोग की समीक्षा एवं संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम समितियों के माध्यम से 100 ऐसे ग्रामों का जहां रासायनिक उर्वरक का उपयोग अधिक किया जा रहा है। उन ग्रामों में ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन कर संतुलित उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। रासायनिक उर्वरक के अवैद्य भण्डारण, वितरण की स्थिति में पुलिस प्राथमिकी, गिरफ्तारी, लायसेंस का निलंबन निरस्त जैसी कार्यवाही करेगी। जिले के उर्वरकों के भण्डारण की स्थिति का मूल्यांकन करने एवं आवश्कता पड़ने पर अधिक उपलब्ध उर्वरक को कमी वाले क्षेत्र में स्थानांतरित करने की अनुसंशा करेगी।


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles