
उन्नाव बलात्कार मामला: सेंगर की सजा के निलंबन के विरोध में दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर प्रदर्शन
नयी दिल्ली: 26 दिसंबर (भाषा)
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां सहित महिला कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां हाथ में लेकर उन्नाव बलात्कार पीड़िता के समर्थन में “बलात्कारियों को संरक्षण देना बंद करो” जैसे नारे लगाए।खिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एआईडीडब्ल्यूए) की कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना और पीड़िता की मां के साथ मिलकर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।पीड़िता की मां ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वह अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय के विरोध में यहां आई हैं।उन्होंने कहा, “मैं पूरे उच्च न्यायालय को दोष नहीं देती, लेकिन दो न्यायाधीशों के फैसले से हमारा भरोसा टूट गया है और मुझे गहरा आघात पहुंचा है।”उन्होंने कहा कि पहले न्यायाधीशों ने उनके परिवार को न्याय दिलाया था, लेकिन अब आरोपी को जमानत दे दी गई है।पीड़िता की मां ने कहा, “यह हमारे परिवार के साथ अन्याय है। हम उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे, मुझे उस पर पूरा विश्वास है।”दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2019 में अधीनस्थ अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए सेंगर की सजा के खिलाफ दायर अपील के निपटारे तक उसे जमानत पर रिहा करने का मंगलवार को आदेश दिया था। सेंगर को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।उच्च न्यायालय ने सेंगर को निर्देश दिया कि वह न तो पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाए और न ही पीड़िता या उसकी मां को कोई धमकी दे।
कोल इंडिया ने सीएमडी बी साईराम को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया
नयी दिल्ली: 26 दिसंबर (भाषा)
देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।यह निर्णय शुक्रवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।
मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूती दी: कांग्रेस
नयी दिल्ली: 26 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था एवं लोकतंत्र को मजबूती दी।सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब के गाह गांव में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे। 26 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया था।
सरदार उधम सिंह की जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया नमन
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा जलियांवाला बाग कांड के अक्षम्य अपराध के लिए माइकल ओ’ ड्वायर को सरदार उधम सिंह जी ने लन्दन में मौत के घाट उतार दिया। राष्ट्र के प्रति उनका अटूट प्रेम देशभक्ति कास्वर्णिम अध्याय है, जो युवाओं को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

