
स्वच्छ शहर में दूषित पानी से हुई17 नहीं, 30 मौतें..; 11 जनवरी को मार्च -कांग्रेस
भोपाल,समाचार एजेंसी ईएमएस के अनुसार। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर कहा कि अब तक 17 नहीं बल्कि 30 मौतें हो चुकी हैं। सरकार के भ्रष्टाचार के कारण लोगों की मौत हो रही है। सरकार मौत के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है।सरकार का आंकड़ा है कि इंदौर में एक व्यक्ति पर पानी का खर्च 10 हजार रुपए है, फिर भी जनता को सही पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा 11 जनवरी को कांग्रेस के साथ निकाले जा रहे मार्च में शामिल हों।देवास में एसडीएम आनंद मालवीय को सस्पेंड करने पर पटवारी ने कहा कि जो सच बोल रहा है, उसपर कार्रवाई की जा रही हैं। यह तानाशाही है। यह सरकार जनता को गुमराह कर रही है।दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में दूषित पानी की सप्लाई के लिए सीधे तौर पर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि 33 सैंपल फेल पाए गए। दिल्ली में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार फेल हो रहे जल सैंपल और गंदे पानी की आपूर्ति ने राजधानी की तीन करोड़ आबादी के स्वास्थ्य पर खतरे की घंटी बजा दी है।
गुवाहाटीआए दिन भूकंप के झटके कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं। कभी भारत तो कभी नेपाल तो कभी किसी दूसरे देश में भूकंप लोगों को डरा रहे हैं। सोमवार की सुबह पूर्वोत्तर भारत में असम और नॉर्थ-ईस्ट के दूसरे हिस्सों में सुबह-सुबह भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक सुबह 4:17 बजे आए भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव जिले के पास रिकॉर्ड किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है।
ग्वालियर में ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा समेत चार लोगों को कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैआंबेडकर पोस्टर विवाद से जुड़े मामले में एडवोकेट अनिल मिश्रा पर क्राइम ब्रांच में दर्ज एफआईआर के फरियादी दलित नेता मकरंद बौद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी उस समय हुई, जब वह इसी केस के सिलसिले में विश्वविद्यालय थाना पहुंचा था। फरियादी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के दौरान आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी था।ग्वालियर में पिछले कुछ समय से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हैं। एक पक्ष अंबेडकर विरोधी है तो दूसरा पक्ष अंबेडकर के पक्ष में अभियान चला रहा है। बुधवार को आंबेडकर जैसा पोस्टर जलाने पर दलित नेता मकरंद बौद्ध क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाना में एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार रात को पुलिस ने एडवोकेट अनिल मिश्रा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
लद्दाख के उपराज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा:“लद्दाख के उपराज्यपाल श्री कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।5.1.26 PIB Delhi
हताशा; अब जेल ही जिंदगी है; जमानत पाने वाले अन्य लोगों के लिए खुश हूं: उमर खालिद
नयी दिल्ली: 5 जनवरी (भाषा)
दिल्ली दंगा मामले में जमानत देने से उच्चतम न्यायालय के इनकार के बाद उमर खालिद ने कहा कि अब जेल ही उसकी जिंदगी है। उमर की दोस्त बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

