
न्यायालय सोनम वांगचुक की हिरासत याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा
नयी दिल्ली: सात जनवरी (भाषा)
उच्चतम न्यायालय ने जेल में बंद जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे आंगमो द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत उनकी हिरासत के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई आठ जनवरी के लिए स्थगित कर दी।न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने बुधवार को मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति कुमार ने कहा कि पीठ बृहस्पतिवार को इस पर सुनवाई करेगी।
अंकिता मर्डर केस HC ने कांग्रेस, AAP को दुष्यंत को अंकिता भंडारी केस से जोड़ने वाली पोस्ट हटाने का निर्देश दिया
नई दिल्ली: (7 जनवरी) दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 2022 के अंकिता भंडारी मर्डर केस से बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम को जोड़ने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को 24 घंटे के अंदर हटाने का निर्देश दिया।गौतम द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर दिए गए एक अंतरिम आदेश में, जस्टिस मिनी पुष्करणा ने दोनों राजनीतिक पार्टियों को मर्डर केस में कथित “VIP” के तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव को टारगेट करने वाला कोई भी कंटेंट पोस्ट करने से भी रोक दिया।जज ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर कंटेंट नहीं हटाया गया, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमों के अनुसार उसे हटा देंगे।
मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी;ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री को भी किडनैप (अपहरण) कर लेंगे
मुंबई(ईएमएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिससे देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। चव्हाण पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के संदर्भ में की गई कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।इस पर भाजपा भड़की और जमकर खरी खोटी सुनाई। चव्हाण ने व्यापारिक और कूटनीतिक तनावों की चर्चा के दौरान यह सवाल उठा दिया कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री को भी किडनैप (अपहरण) कर लेंगे। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है।भाजपा की ओर से कहा गया कि पृथ्वीराज चव्हाण बेशर्मी से भारत की तुलना वेनेजुएला जैसे अस्थिर देश से कर रहे हैं, जो उनकी भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सत्तापक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व देश में अराजकता चाहता है और विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप को बढ़ावा दे रहा है। फिलहाल, इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है।
देवरिया जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर अस्पताल में भर्ती
देवरिया (उप्र): सात जनवरी (भाषा) देवरिया जेल में बंद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बुधवार को बताया कि ठाकुर की तबीयत मंगलवार रात करीब 11 बजे खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
मनरेगा खत्म करने की साजिश का लगाया आरोप
लखनऊ (ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘जी राम जी योजना’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह योजना दरअसल मनरेगा को धीरे-धीरे समाप्त करने की एक सोची-समझी और गोपनीय साजिश है। बुधवार को अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिर्फ नाम बदल देने से सच्चाई नहीं बदल जाती। उनके मुताबिक, भाजपा सरकार मनरेगा का नाम बदलने की आड़ में इस गरीबों से जुड़ी योजना को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार लगातार मनरेगा का बजट घटाती जा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्यों पर अतिरिक्त खर्च का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जीएसटी व्यवस्था के तहत राज्यों को समय पर उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है, जिससे पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्यों के लिए नई योजनाओं का बोझ उठाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में राज्य सरकारें मजबूरी में मनरेगा जैसी योजनाओं से दूरी बना लेंगी और यह योजना अपने आप खत्म होती चली जाएगी।

