
करोडों की जमीन हडपने का मामला
भोपाल (ईएमएस)।
प्रदेश की राजधानी भोपाल के समीप ग्राम खुदागंज में करोडों की जमीन हडपने का मामला प्रकाश में आया है। यह खुलासा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने किया है, जिसमें पुष्प मयूर गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष नवाब खान और अन्य आरोपियों पर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने का आरोप है। ईओडब्ल्यू को यह शिकायत अमानउल्ला खान ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि खसरा नंबर 84 की कुल 5.50 एकड़ भूमि, जो उनके परिवार की संयुक्त संपत्ति थी, उसे फर्जी रजिस्ट्रियों के जरिए अवैध रूप से संस्था के नाम दर्ज करा लिया गया। जांच में सामने आया कि यह भूमि वर्ष 1980-81 से अमानउल्ला खान और उनके परिवारजनों के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज थी। ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि खसरा नंबर 84 का कुल रकबा 13.25 एकड़ था। इसमें से 5.70 एकड़ भूमि का वैध विक्रय पहले ही किया जा चुका था, जबकि शेष 7.55 एकड़ भूमि मूल भू-स्वामियों के नाम दर्ज थी। इसके बावजूद 5.50 एकड़ भूमि को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पुष्प मयूर गृह निर्माण सहकारी संस्था के नाम दर्ज करा दिया गया। ईओडब्ल्यू ने यह भी पाया कि भूमि आज भी कृषि भूमि के रूप में दर्ज है, इसके बावजूद बिना नगर एवं ग्राम निवेश (टीएनसीपी) की अनुमति के फर्जी लेआउट प्लान बनाकर इसे आवासीय कॉलोनी दर्शाया गया। इन अवैध लेआउट के आधार पर 29 भूखंड गैर-सदस्यों को बेच दिए गए। संस्था के ऑडिट रिकॉर्ड में इन भूखंडों की बिक्री और भूमि क्रय का कोई उल्लेख नहीं मिला।
मध्य प्रदेश में मतदाता करीब 43 लाख मृत, अनुस्थित या स्थानांतरित
भोपाल (ईएमएस)।
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण का दूसरा चरण चल रहा है। नाम जोडऩे-हटाने के लिए दावा-आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं, जिनका निराकरण करके 21 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। ऐसे में भाजपा ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए ताकत झोंक दी है। गौरतलब है कि एसआईआर में करीब 43 लाख मतदाता मृत, अनुस्थित या स्थायी रूप से स्थानांतरित मिले हैं।।
बेरोजगारी दर दिसंबर में 4.8 प्रतिशत पर पहुंची, शहरी क्षेत्रों में बढ़ी
नयी दिल्ली: 15 जनवरी (भाषा) देश में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के बीच बेरोजगारी दर दिसंबर महीने में मामूली रूप से बढ़कर 4.8 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि नवंबर में यह 4.7 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की तरफ से जारी ‘आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण’ (पीएलएफएस) रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 3.9 प्रतिशत पर स्थिर रही जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई।
दिल्ली में छह करोड़ से अधिक टेलीफोन कनेक्शन, हर निवासी के पास औसतन दो मोबाइल
नयी दिल्ली: 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली में लैंडलाइन सहित कुल टेलीफोन कनेक्शन छह करोड़ से अधिक हैं। इसका मतलब है कि राजधानी का प्रत्येक निवासी औसतन दो मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में यह तथ्य सामने आया।
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए छत्तीसगढ़ में 21.45 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली,(ईएमएस)। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए छत्तीसगढ़ में 21.45 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ एजेंसी ने ये कार्रवाई की। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच पर आधारित है। यह गिरोह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय था। जब्त की गई संपत्तियों में अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से अर्जित अपराध की आय से प्राप्त संपत्तियां और निवेश शामिल हैं।

