भोपाल के न्यू मार्केट महासंघ के चुनाव नतीजे घोषित: परिवर्तन पैनल का दबदबा, अध्यक्ष संजय वलेचा जीते; उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और 3 सदस्य भी इसी पैनल के

Share

Hindi NewsLocalMpBhopalParivartan Panel Dominates, President Sanjay Valecha Wins; Vice President, Secretary, Co Secretary And 3 Members Are Also From The Same Panel.

भोपाल2 घंटे पहले

10 घंटे चली काउंटिंग

राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं। इन नतीजों में परिवर्तन पैनल का दबदबा रहा। अध्यक्ष संजय वलेचा ने जीत हासिल की। उन्होंने संस्कार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी और मौजूदा अध्यक्ष सतीश गंगराड़े को हराया। परिवर्तन पैनल ने उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और 3 कार्यकारिणी सदस्य पदों पर भी कब्जा जमाया। संस्कार पैनल के हिस्से कोषाध्यक्ष और दो कार्यकारिणी पद ही आए।

मंगलवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई थी। लगभग 90% मतदान हुआ। कुल 936 में से 858 वोटरों ने वोट डाले थे। इसके बाद शाम 7 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई थी, जो बुधवार सुबह 5 बजे तक चलती रही। रातभर काउंटिंग का दौर चला और जब नतीजे सामने आए तो सबको चौंका गए। परिवर्तन पैनल का ही दबदबा रहा। अध्यक्ष समेत कुल 10 में से 7 पदों पर परिवर्तन पैनल ने जीत हासिल की, जबकि संस्कार पैनल के हिस्से कोषाध्यक्ष समेत 3 पद ही आए।

जमकर थिरके कदम

परिणाम सामने आते ही व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-ताशों पर नाचने-गाने का दौर शुरू हो गया, जो बुधवार सुबह तक चलता रहा।

ये उम्मीदवार जीते-हारेचुनाव में संस्कार व परिवर्तन पैनल के 10-10 यानी कुल 20 उम्मीदवार मैदान में थे। ये संस्कार और परिवर्तन पैनल से उतरे थे। संस्कार पैनल में मौजूदा अध्यक्ष, सचिव समेत कई पदाधिकारी फिर से चुनाव लड़ रहे थे, जबकि परिवर्तन पैनल से भी अनुभवी व्यापारी मैदान में थे।परिवर्तन पैनल- अध्यक्ष संजय वलेचा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव अजय अग्रवाल, सह सचिव शशांक जैन। कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल, प्रीतम माधवानी और सोमचंद बड़कुर।संस्कार पैनल- कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल। कार्यकारिणी सदस्य पलास गर्ग और हमेत सतवानी।

परिवर्तन पैनल के संजय वलेचा बने अध्यक्ष।

परिवर्तन पैनल के संजय वलेचा बने अध्यक्ष।

न्यू मार्केट के इतिहास का सबसे लंबा चुनावव्यापारी और पूर्व पदाधिकारी मुकेश गोयल ने बताया, यह न्यू मार्केट का सबसे लंबा चुनाव रहा। सुबह 7 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई, जो अगले दिन सुबह 5 बजे तक चलती रही। यानी चुनाव प्रक्रिया 22 घंटे तक लगातार चलती रही। काउंटिंग में ही 10 घंटे लगे। रातभर काउंटिंग होती रही।

बाहर बड़ी स्क्रीन लगाईउम्मीदवार और व्यापारियों के लिए काउंटिंग स्थल के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। ताकि, वे काउंटिंग प्रोसेस देख सके। इसके बाद बाहर खासी भीड़ जमा रही। रातभर व्यापारी चुनावी रंग में रंगे रहे।

व्यापारियों के हित में कार्य करते रहेंगेसंस्कार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी गंगराड़े और सचिव प्रत्याशी देवनानी ने न्यू मार्केट के व्यापारियों का आभार माना। कहा कि पिछले 3 साल में न्यू मार्केट और व्यापारियों के हित में अनेक काम किए। आगे भी व्यापारियों के हित में कार्य करते रहेंगे।

चुनाव में जीत-हार के मायने

चुनाव में शुरुआत से ही संस्कार पैनल आगे चल रही थी। कोविड काल में किए गए कामों को लेकर प्रशंसा भी की जा रही थी। हालांकि, व्यापारियों का एक धड़ा परिवर्तन चाह रहा था। कुछ अंदरूनी मुद्दों पर कलह भी सामने आई थी। इसके चलते व्यापारियों का रूख भी परिवर्तन पैनल की ओर चला गया। इससे संस्कार पैनल को हार का मुंह देखना पड़ा। हनुमान मंदिर ट्रस्ट की नाराजगी भी सामने आई थी।

खबरें और भी हैं…


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles