
मुंबई,9 अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री-उद्यमी प्रीति जिंटा ने मुंबई की अपनी हाल की यात्रा के दौरान दो मौकों पर कथित तौर पर परेशान किये जाने के बारे में बात करते हुए कहा है कि इन घटनाओं ने उन्हें हिलाकर रख दिया है।.इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में प्रीति जिंटा ने लिखा कि एक महिला ने उनकी बच्ची जिया के साथ तस्वीर लेने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने “विनम्रता” से मना कर दिया, तो महिला ने “अचानक मेरी बेटी को अपनी बाहों में जकड़कर चुंबन ले लिया और यह कहती हुई चली गई कि कितनी प्यारी बच्ची है।”.

