
जन सुनवाई’ के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला,
नयी दिल्ली: 20 अगस्त (भाषा)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके कार्यालय पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी।CM रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा, धक्का दिया, बाल पकड़कर खींचे… मुश्किल से काबू में आया हमलावरआरोपी के हाथों पर लोगों ने मारा जिससे वह बाल छोड़ दे. सीएम हाउस में तकरीबन एक मिनट तक यह हंगामा होता रहा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कथित रूप से हमला करने वाले व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है और गुजरात पुलिस ने पहले ही उस पर चाकू से हमला करने सहित पांच मामलों में मुकदमा दर्ज किए हुए हैं।पुलिस ने बताया कि गुजरात के राजकोट निवासी आरोपी सकारिया राजेशभाई खिमजीभाई (41) को घटना के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया और उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच की गई।
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा;“आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।”
शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, अंतरिक्ष ले जाया गया तिरंगा उपहार में दिया
नयी दिल्ली: 18 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की।
जानकारी सार्वजनिक करने के सीआईसी के आदेश के खिलाफ डीयू की याचिका पर
नई दिल्ली: (20 अगस्त) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाना टाल दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश देने वाले सीआईसी के आदेश को चुनौती दी गई थी।न्यायमूर्ति सचिन दत्ता, जिन्हें दोपहर लगभग 2.30 बजे फैसला सुनाना था, आज सुनवाई नहीं कर पाए। यह फैसला 25 अगस्त को सुनाए जाने की संभावना है।बहस के समय, डीयू की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि सीआईसी का आदेश रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि “निजता का अधिकार” “जानने के अधिकार” से ऊपर है।

