पुरानी बीजेपी मर चुकी है’ जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती थी-राज ठाकरे/होसबाले से मिला चीन का प्रतिनिधिमंडल//

Share

राज ठाकरे बोले- अगर हमारे घर में ही हमें डराया गया, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे

मुबई,बालासाहेब की विरासत के वास्ते एक होंगे 'ठाकरे', मातोश्री में 'महाभारत' की  क्या है कहानी? | Balasaheb Thackeray's legacy uddhav raj Marathi Manus  party shiv sena Mahabharata matoshreeसमाचार एजेंसी ईएमएस  के अनुसारशिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पुरानी ‘‘राष्ट्र प्रथम’’ की विचारधारा को त्याग कर अब गुंडे और चोर प्रथम का नारा अपना लिया है। ठाकरे ने बीजेपी पर भाषाई और धार्मिक आधार पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। ठाणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह पुरानी बीजेपी मर चुकी है’’ जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुंबई और ठाणे के अगले महापौर केवल महाराष्ट्रीयन होंगे। अपने प्रतिद्वंद्वी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उन्हीं के गृहक्षेत्र में निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी शिंदे का इस्तेमाल करो और फेंको की नीति अपनाएगी। उद्धव ने कहा कि हम मोदी या बीजेपी के नहीं, बल्कि देशभक्त और महाराष्ट्र के भक्त हैं। उन्होंने लोगों से शिवसेना (यूबीटी)-मनसे गठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव जीवन की दिशा तय करने वाला है। उद्धव ने मौजूदा राज्य सरकार को अब तक की सबसे बेशर्म सरकार बताते हुए कहा कि प्रदूषण और कुप्रबंधन के कारण मुंबई-ठाणे कचरे के ढेर में बदल गए हैं। इससे पहले राज ठाकरे ने उद्योगपति गौतम अडाणी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अडाणी समूह ने देश के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर बंदूक की नोक पर कब्जा किया है। बीजेपी द्वारा अडाणी के साथ उनकी तस्वीर साझा करने पर पलटवार करते हुए राज ने कहा कि मेरे घर रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी आए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी के पाप छुपाऊंगा। जब मुंबई और ठाणे खतरे में होंगे, तो मैं दोस्ती की परवाह नहीं करूंगा।

चीन की कम्युनिस्ट  का प्रतिनिधिमंडल आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मिला

नयी दिल्ली: 13 जनवरी (भाषा) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों के अनुसार, चीनी प्रतिनिधिमंडल ने आरएसएस के दूसरे सबसे बड़े नेता से सुबह 11 बजे उनके कार्यालय में मुलाकात की और यह बैठक लगभग एक घंटे तक हुई।

कुत्ते के काटने की घटनाओं के लिए राज्यों को भारी मुआवजा देने का निर्देश देंगे : न्यायालय

नयी दिल्ली: 13 जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने पिछले पांच वर्षों में आवारा पशुओं से संबंधित नियमों के क्रियान्वयन के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाने पर चिंता व्यक्त की और मंगलवार को कहा कि वह कुत्ते के काटने की घटनाओं के लिए राज्यों को ‘‘भारी मुआवजा’’ देने का आदेश देगा।न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संदीप मेहता और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ ने कहा कि कुत्ते के काटने की घटनाओं के लिए कुत्ता प्रेमियों और उन्हें खाना खिलाने वालों को भी “जिम्मेदार” और “जवाबदेह” ठहराया जाएगा।

 


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles