
प्रयागराज
पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की आज प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है सूत्रों के अनुसार दोनों भा

इयों को पुलिस अपनी सूत्रों को खोजने के लिए मेडिकल कॉलेज के आसपास ले गई थी और विभिन्न टीवी चैनल पर अब जो हत्या के बाद ला से सामने आई हैं दोनों भाइयों को हथकड़ी में दिखाया जा रहा है जिससे तरह-तरह की बातों को बल मिल रहा है कि क्या पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर करके हत्या कर दी है अथवा अन्य कोई बात है फिलहाल हथकड़ी पहने दोनों भाइयों की लाशों से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न पूछ रहे हैं आज ही अति के अतीक के लड़के को सुपुर्द ए खाक किया गया था जहां पर परिवार का कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं रहा |अभी कहना जल्दबाजी होगी कि इस हत्या के पीछे पुलिस की कार्यवाही है अथवा किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है.
फिलहालअब देखना होगा इस हत्या को कितने राजनीतिक दल शहीद का दर्जा देते हैं और कितने राजनीतिक दल इस पर अपनी रोटियां सेकते हैं.. फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजनीति का यह कोई नया फंडा नहीं है वहां की राजनीति इसी बुनियाद पर अपनी राजनीतिक मंजिलें तय करती है….
————————————————–त्रिलोकी नाथ———————————-

