
बुंदेलखंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि लोगों को किफ़ायती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
लोगों को इलाज के ख़र्चे से निजात दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। समाज के हर वर्ग के लिये बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने छतरपुर ज़िले के गढ़ा में 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के शिला पूजन समारोह में कही शिला पूजन समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, संत रामभद्राचार्य, पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राष्ट्रीय कथा व्यास साध्वी ऋतम्भरा दीदी, महंत बालक योगेश्वर दास जी उपस्थित रहे।बागेश्वर धाम आस्था का केंद्र तो है ही अब वह आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। श्री बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के प्रयासों से यहाँ कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम जन औषधि केंद्रों की शुरुआत का जिक्र भी किया, जहां 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं उपलब्ध हैं। इस वर्ष के बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता किया गया है। सरकार अगले तीन साल में हर ज़िले में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। किडनी की बीमारी से लड़ने के लिए भारत के 700 से अधिक ज़िलों में पंद्रह सौ से अधिक डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं जहाँ निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वे जनता के लिये उनका सेवक बनकर जन सेवा में जुटे हुए हैं।
पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्य पुनीत होकर अभिनंदनीय है। उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों को इसके लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बागेश्वर धाम मंदिर में बनने वाला मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट पूरे देश में नई मिसाल बनेगा, जिसमें गरीब पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। आज का दिन बुंदेलखंड की धरती के लिए उत्साह और उमंग का दिन है। बुंदेलखंड की धरती में प्रधानमंत्री श्री मोदी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बागेश्वर धाम को आज आमजन के साथ ही भगवान भी आशीर्वाद दे रहे हैं। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बागेश्वर धाम में मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो अभियान से पहले बुंदेलखंड को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज कैंसर अस्पताल के माध्यम से बुंदेलखंड को दूसरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बुंदेलखंड में जहां सूखा पड़ता था, वहां पीएम श्री मोदी के आशीर्वाद से सुखी रहने का सुख मिला है। पानी के बंटवारे पर देश के विभिन्न राज्यों में चल रहा विवाद प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में खत्म हो चुका है आज हम देश की नदियों को जोड़ रहे हैंबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विश्वामित्र का भारत अब विश्व मित्र की भूमिका में है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदलने के साथ ही भारत ने चाँद पर तिरंगा फहराया है। कैंसर हॉस्पिटल की सौगात बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा उपहार है।।बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विश्वामित्र का भारत अब विश्व मित्र की भूमिका में है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदलने के साथ ही भारत ने चाँद पर तिरंगा फहराया है। कैंसर हॉस्पिटल की सौगात बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा उपहार है।श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट 25 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा। बुंदेलखंड क्षेत्र के ग़रीब असहाय और निर्धन कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से ग़रीब कैंसर रोगियों को नि शुल्क इलाज किया जाएगा। अस्पताल का निर्माण तीन वर्षों में पूर्ण होगा। अस्पताल में फूड कोर्ट, प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी। पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

