ईरान और इजरायल युद्ध अचानक शीज फायर;ईरान ने कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे…

Share

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन ईरान ने ट्रंप को झूठा करार दे दिया है.

विभिन्न मीडिया सूत्रों के अनुसार बीते रात में ईरान द्वारा अमेरिकीदेश मेंहमले किए जाने के बादअचानक शीज फायर की खबर आ गई है

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है, लेकिन ईरान का इस पर चौंकाने वाला बयान आया है. उसने कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. इजरायल और ईरान के बीच बीते 12 दिनों से युद्ध चल रहा था. इस बीच अमेरिका ने भी ईरान पर अटैक कर दिया. उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर हमला किया था.ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा, ”अभी तक सीजफायर का कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि इजरायली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दे, हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है. हम सीजफायर पर इसके बाद ही आखिरी फैसला लेंगे.”

ईरान-इजरायल को लेकर क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान की के युद्ध पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा युद्ध है जो सालों तक चल सकता था औ

Iran said about donald trump claims total ceasefire between Israel Iran not true ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर ईरान की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'खून की आखिरी बूंद तक...'

र पूरे मध्य पूर्व को नष्ट कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कभी नहीं होगा! ईश्वर इजरायल को आशीर्वाद दें, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दें, ईश्वर मध्य पूर्व को आशीर्वाद दें, ईश्वर संयुक्त राज्य अमेरिका को आशीर्वाद दें और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दें!”

सीजफायर पर बन गई सहमति?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक तेहरान ने इजरायल के साथ युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के जरिए कतर की मध्यस्थता वाले सीजफायर प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है. इजरायल ने सबसे पहले ईरान पर अटैक किया था. उसने दावा किया था कि ईरान परमाणु बम बना रहा है. इसके बाद अमेरिका भी युद्ध में कूद पड़ा. उसने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया. ईरान ने इसका करारा जवाब दिया. उसने इजरायल के बाद अमेरिका के भी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles