दुखी हो बाजार बंद कर”नागरिक अधिकार न्याय यात्रा” में व्यापारी संघने किया माँग

Share

शहडोल  व्यापारी संघ के बीच तनाव चरम पर विवाद बाजार बंद हुआ
शहडोल, 3 अक्टूबर 2025मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बलपुरवा रोड के चौड़ीकरण और मॉडल रोड निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद और जिला व्यापारी संघ के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। व्यापारियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज शहर में सांकेतिक बांध का आयोजन किया, जो उनकी ताकत का एहसास प्रशासन और पालिका को दिलाने का प्रयास था। वहीं, पालिका के पदाधिकारियों ने व्यापारियों पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पत्रकार वार्ता की। इस विवाद के पीछे सड़क निर्माण में व्यापारियों के हितों की अनदेखी का मुद्दा प्रमुख है, जिसके परिणाम अब साफ दिखाई देने लगे हैं।
नगर पालिका का कदम: कैबिनेट प्रकाशन से निर्माण में गति शहडोल नगर पालिका परिषद ने बुढार चौक से बलपुरवा चौक तक सड़क चौड़ीकरण कैबियट प्रकासन का उद्देश्य निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कानूनी या प्रशासनिक बाधा को दूर करना था। पालिका के अनुसार, यह परियोजना शहर के यातायात को सुगम बनाने और आधुनिक मॉडल रोड विकसित करने के लिए आवश्यक है। प्रकाशन के बाद निर्माण कार्य में तेजी आई है, लेकिन इसी तेजी ने व्यापारियों के बीच असंतोष को जन्म दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि इस विवाद के पीछे कुछ गहरे रहस्य हो सकते हैं, जो आने वाले दिनों में और स्पष्ट हो सकते हैं

व्यापारी संघ का रोष: पत्रकार वार्ता में मांगें रखीं
जिला व्यापारी संघ ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपना रोष प्रकट किया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बलपुरवा रोड (बुढ़ार चौक से न्यू बस स्टैंड तक) पर प्रस्तावित मॉडल रोड निर्माण के मापदंड व्यापारियों के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं। संघ के प्रवक्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित मॉडल रोड निर्माण के मापदंडों का पुनः अवलोकन किया जाए। किसी भी प्रकार की कार्यवाही तभी हो, जब व्यापारी संघ के साथ बैठक हो।” उनका कहना था कि सड़क चौड़ीकरण से सैकड़ों दुकानों को नुकसान होगा, ग्राहक आने में दिक्कत होगी और व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज होगा। मुख्य बाजारों और बलपुरवा रोड पर सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकानें कुछ घंटों के लिए बंद रखीं और नारेबाजी की। यह आयोजन प्रशासन और नगर पालिका को संदेश देने का प्रयास था कि व्यापारी एकजुट हैं और विकास के नाम पर उनके हितों की बलि नहीं चढ़ने देंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा, लेकिन स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। एक स्थानीय व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हम विकास के खिलाफ नहीं, लेकिन बिना चर्चा के यह सब कैसे संभव? पालिका को हमारी बात सुननी चाहिए।”
इस संदर्भ में आज सांकेतिक बंद कर शहर में संदेश देने का काम हुआ जिसके तहत व्यापारी संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को कलेक्टर केदार सिंह के सामने रखा कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि उचित कदम उठाए जाएंगे

जिला व्यापारी संघ शहडोल के साथ समस्त ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं व्यापारी गण शहडोल
नगर की बदहाल स्थिति को देखते हुए एवं नगरपालिका प्रशासन का सुस्त रवैया से दुखी होकर आपसे शहडोल
नगर के विकास के लिए “नागरिक अधिकार न्याय यात्रा” निकाल कर सांकेतिक “सम्पूर्ण बाजार बंद” कर 11.
 माँग किया.
-1. यहकि वर्त्तमान में शहडोल जिला मुख्यालय कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, बीते 2 दसकों में
शहडोल की जनसँख्या में काफी वृद्धि हुई है लेकिन उसके अनुरूप आज तक किसी भी प्रकार की
विकास योजनायें शहडोल के लिए नहीं बनायी गई है।
2. यहकि शहडोल नगर की बदहाल गड्ढे नुमा सड़कों (भ्रष्टाचार की भेट चड़ी हुई) के कारण प्रतिदिन छोटे
बच्चे, बच्चियाँ, महिलाएँ, वयस्क एवं बुजुर्ग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है अस्तु प्राथमिकता से सड़कों को
दुरुस्त कराया जाए, पूर्व मे इस संबंध मे कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है।
3. यहकि शहडोल के ठेले व्यवसायी एवं फुटपाथ व्यवसायी तथा बाजार मे वाहन पार्किंग हेतु स्थान आरक्षित
किया जाना चाहिए ताकि मुख्य मार्गों मे ट्रेफिक दबाव कम हो सके ।
4. यहकि शहडोल नगर के ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरे वर्षों से बंद पड़े है उन्हे चालू कराया जाए |
गाँधी चौक एवं नगर के कई स्थानों में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान किया
जाये |
5. यह कि नगर मे बढ़ते आवारा पशुओं को तत्काल अन्यत्र हटाया जाये जिसके कारण प्रतिदिन बच्चों के
साथ आमजन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है ।
6. यह कि नगर मे बलपुरवा रोड बुढ़ार चौक से न्यू बस स्टैण्ड तक नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित मॉडल रोड
निर्माण के माप दंड पट्टेदार भूमिस्वामी एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उसे पुनः अवलोकन करते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही व्यापारी संघ के साथ बैठक पश्चात ही किया जाए। कलेक्टर
महोदय के आश्वासन के पश्चात भी नगर पालिका द्वारा उक्त रोड के समस्त व्यापारियों को अतिक्रमण
संबंधित कार्यवाही की नोटिस भेजी गई है। उक्त रोड पर पूर्व में 2 बार चौडीकरण के नाम पर मकान एवं
दुकाने तोड़ी जा चुकी है जिससे वहाँ वर्षों से बसे व्यापारियों का नुकसान हो चुका है। (नोट- मॉडल रोड
का मापदंड रेल्वे विभाग द्वारा दरबंगा चौक से स्टेशन तक बनाई गयी नवीन गुणवत्ता युक्त मॉडल रोड के
तर्ज पर बनना चाहिए) विकास व्यापारी हितों को ध्यान में रख कर किया जाने का व्यापारी संघ पक्षधर है।
7. यह की नगर के मध्य एकमात्र गाँधी स्टेडियम है जो की बदहाल स्थिति मे है, बुनियादी सुविधाओं से वंचित
है उसको अतिशीघ्र सर्वसुविधायुक्त बनाया जाये |
8. यह कि शहडोल जिला मुख्यालय के रिंग रोड प्रोजेक्ट को बनाया जाये तथा कटनी – शहडोल, रीवा-
शहडोल मुख्य मार्ग जो आज कई वर्षों से लंबित है उसे अति शीघ्र पूर्ण कराया जाये
9. यह कि शहडोल संभाग को “विकसित शहडोल ” बनाने के लिए शहडोल विकास प्राधिकरण की स्थापना
की जाये जिसमे शहडोल के विभिन्न संगठनों को जोड़ा जाये ताकि शहडोल को सुंदर, सुविधायुक्त शहर के
रूप में विकसित किया जा सके ।
10. यह कि शहडोल मुख्यालय मे वर्षों से लंबित सर्वसुविधा युक्त नयी कृषि उपज मंडी एवं थोक सब्जी मंडी
अन्यत्र बनाने की माँग को अतिशीघ्र पूरा किया जाये।
11. यह कि शहडोल में हुए इन्वेस्टर मीट में आये उद्योगों को अतिशीघ्र स्थापित कराया जाए ताकि शहडोल
का उद्योगिक विकास हो सके ।


Share

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles